Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Ticker

6/recent/ticker-posts

रीढ़ की हड्डी महिलाएं हैं Women in Sports

  Dr. Shyama Prasad Mukherjee Stadium named after one of the greatest patriots and sons of Bharat Maa,  has today become a defining moment in sports in Bharat .  During the National Games, the management of Goa has indicated every second, that they are achievers और यह तय करते हैं, जुड़ेंगे, जिएंगे जीतेंगे.

जब भारतीय संसद ने इतिहास रचा, 21 सितंबर को और तीन दशक के बाद कई बार असफल प्रयासों के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ, वूमेन रिजर्वेशम बिल पारित हुआ, राज्यसभा में कुर्सी को सुशोभित कर रही थी पीटी उषा जी।

मैंने जो नजारा देखा है, एक बहुत बड़ा संकेत है, मैंने जितने इनाम यहां दी है, उनमें दो तिहाई महिला हैं। हमने तो रिजर्वेशन one-third दिया था, स्पोर्ट्स मे तो दो तिहाई इन्होंने ले लिया।

यह बदलते हुए भारत की तस्वीर है और इसका चित्रण गोवा में हो रहा है और इन सब के पीछे एक बहुत बड़ी सोच है कि तीन दशक के बाद 2014 में देश को एक मजबूत सरकार मिली, पूर्ण बहुमत की सरकार।

मेरे युवा साथियों, I was an MP, Lok Sabha in 1989 and I was also a Union Minister. आज से 34 साल पहले मैंने आंखों से देखा है कि मिली जुली सरकार क्या करती है, देश का क्या हाल होता है. आज भी कंपन महसूस करता हूं और बड़ी चिंता में पड़ जाता हूं। When I was in the Union Government in 1990, our gold has to be taken in physical form to be placed to two swiss banks to sustain financial capacity.

 तब हमारा फॉरेन एक्सचेंज घूम रहा था एक बिलियन से दो बिलियन के बीच में और आज ये 600 बिलियन के पार है। कहां से कहां आ गए हैं, जमाना बदल गया।

आजकल सब कुछ मुमकिन हो रहा है और मुमकिन तब होता है जब राष्ट्र को एक मजबूत नेतृत्व मिलता है। वह मजबूत नेतृत्व है जब टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम अच्छे प्रयास कर आखिर में सफल नहीं हो पायी तो देश के प्रधानमंत्री ने हर महिला खिलाड़ी से बात की और कहा कि बेटियों आपने बहुत ज्यादा करके दिखाया है अगली बार और सफलता मिलेगी।

मैं उस दृश्य को जब देखता हूं, हमारी बच्चियों के आंखों में आंसू थे और चेहरों में एक चमक थी कि हम अचीव करेंगे, यह है भारत।

This is known as spinal leadership that engages in hand holding. किसी ने सोचा था कि भारत 2036 में ओलंपिक की दावेदारी करेगा? किसी ने नहीं सोचा था, भारत के प्रधानमंत्री ने पी.टी उषा जी की उपस्थिति में उनकी एक मीटिंग में यह घोषणा की that India will pitch  in for 2036 Olympics and why not? Our Bharat is home to 1/6th of humanity.

हमारे भारत ने जो करिश्मा किया है उसको देखकर दुनिया दंग रह गई है. 2022 में यूके को और फ्रांस को पछाड़कर इंडिया पांचवी ग्लोबल इकोनामी बनी है, यह सपना किसी ने नहीं देखा था। यह जमीनी हकीकत है और अब बारी किसकी है, जापान और जर्मनी की।

My young friends, have it from me that by 2030, India will be the third largest global economy.

जब मैंने आपके mascot के बारे में जानकारी ली तो मुझे समझ आ गया, what a quality the animal has. It has everything which every sports person is to learn. It will always go forward never retracting it's steps and this has been seen.

I congratulate all the teams, all the winners but let me tell you my young friends, every participant is a winner. This is mini India, your 15 days must have been the most memorable times of your life. You would have had the occasion to interact with your friends from north, south, east, west.

जब यह कहा गोविंद जी ने Goa is a tiny State but it's tiny State physically but it has a large heart. गोवा का दिल इतना बड़ा है कि पूरा भारत समा गया है। Everyone will take from here sweet memories.

बदलते हुए भारत की तस्वीर देखिए. इस पूरे आयोजन की रीढ़ की हड्डी महिलाएं हैं। Let me tell you, the girls have performed so admirably.

Geetika led by Amitabh Sharma ji, they have done a wonderful job. यह हमारी नारी शक्ति की climaxing है. पीटी उषा जी जो नेतृत्व कर रही हैं that is blossoming all over the country and no wonder I have the gratifying moment to give awards to more girls than boys but boys keep it up we have to give them challenge. We will and that is why the nation will move forward. It is the time for every one to take note of for the Global icon Vivekananda ji said I quote him "Arise, awake and stop not till the goal is reached".

अमृतकाल हमारा गौरव काल है, दुनिया की हर संस्था अचंभित है भारत की सफलता को देखकर।  स्पेस का मामला हो जहां चंद्रयान-3 where India became the only country on the planet to have landed its vehicle on the south pole of moon. Our ISRO has put satellite of developed countries in space be it Singapore or USA. What we have done on ground, in space or air we have our fighter planes manufactured in the country, our fighter helicopters and who are Pilots, our girls they are fighter pilots, they are in combat positions.

भारत बदल रहा है, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड कहता है आज की दुनिया में जहां अर्थव्यवस्था अत्यंत चुनौतीपूर्ण है, बड़े-बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। Indian economy is a Shining Star. India today globally is a hot favorite destination of investment and opportunity और खेल जगत में हाल में जो हमारा प्रदर्शन है वह आज तक का सर्वश्रेष्ठ रहा है.

When we look at the other development the World bank president came during G20. I was throughout there. What he said India's technology penetration, digital economy has become so inclusive within 6 years which is not possible for 47 years.

भारत ने 6 साल में वह करके दिखा दिया जो 47 साल में संभव नहीं है और यह वर्ल्ड बैंक का प्रेसिडेंट कहता है और क्यों ना कहे? Our digital transaction in 2022 is four times the USA, UK, France and Germany taken together. चार गुना ज्यादा इन चार महादेशों से!

हमारा इंटरनेट का पर डाटा कंजप्शन China और USA दोनों को मिला लो तो भी ज्यादा है. मुझे आपसे यह कहना है कि आप आज ऐसे भारत में रह रहे हैं जिसका नाम दुनिया में है जिसके नेतृत्व का दुनिया में असर है, भारत के पासपोर्ट को आज दुनिया एक नई नज़र से देखती है and  we have been benefitted today by an ecosystem, ऐसी व्यवस्था उत्पन्न की गई है की हर भारतीय को अपनी प्रतिभा दिखाने को हर अवसर मिलता है, कोई हैंडिकैप्ड नहीं है. मैं राज्य सरकार की प्रशंसा करता हूं स्पोर्ट्स पर्सन्स के लिए नौकरी के बारे में यह अच्छी सोच है but from this platform I want to make an appeal to the government and to the public sector to the private sector, you must adopt a sport, you must support sport persons that will do the nation a great great justice.

 आज के दिन दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट मैनेजमेंट स्पोर्ट्स एक्टिविटी का है. अपने 15 दिन में यह करके दिखाया है. यह और सबसे बड़ा मार्केट एरिया भी है. Let our sport persons get fullest opportunity and move ahead.

मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई की आपने यहां खेलों की संख्या बढ़ाई है. वह स्टेटसटिक्स है पर क्वालिटी देखिए, आपका फोकस नागोरी, गटका, ये कितना जबरदस्त कदम उठाया है. यह हमारे ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स हैं. आगे देखिए पेनकाक सिलत और कळरिपायेट्टू यह केरल के हैं. दूसरा जम्मू और कश्मीर का है. इनको ऐड करना हमारी पुरानी संस्कृति को जागृत करना है. वह दिन दूर नहीं है कि हमारे परंपरागत खेलों को ओलंपिक में स्थान मिलेगा।

Friends, कहने को तो बहुत कुछ है पर I am leaving my heart here today. I am so much touched by Goa climate, Goa human resource, talent of Goa administration that I am at the last day. कहीं कोई चूक नहीं हुई, यह तो ऐसे ही हो गया जैसे चंद्रयान-3 की सफलता में राकेट वूमेन का योगदान रहा. इसके लिए every goan is to be congratulated, this is conserted effort.

मुझे पता लगा है कि मुख्यमंत्री जी के चेहरे की चमक को देखकर की गोवा ने भी काफी मेडल जीते हैं.

Friends, एक जमाना था की पेरेंट्स चिंतित हो जाते थे कि बच्चा क्रिकेट खेलता है, उनको लगता था कि बच्चा खेल खेल रहा है उसका करियर नष्ट हो जाएगा.

Sports now have become a most important avenue of display of human genius और इसी की वजह से जिओ पॉलिटिक्स भी इंपैक्ट होती है, कई देशों के नाम हम इसलिए जानते हैं क्योंकि वहां का खिलाड़ी विश्व स्तर का है.

We must therefore strive और इसके लिए जो कुछ कदम उठाए हैं, I am very happy that the government has taken Khelo India, बहुत बड़ा कार्यक्रम है. गांव-गांव में स्टेडियम आएंगे, मेरे गांव में भी शुरुआत हुई है, स्टेडियम में बच्चे जाएंगे ट्रैक का उपयोग करेंगे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे they will be fighting fit. If India is fit only then we can move ahead.

पर सबसे बड़ा काम जो केंद्रीय सरकार ने किया है जो पी.टी उषा के संस्थान ने किया है इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने किया है and that is target Olympic podium scheme. I urge you to Catch the talent early, train them early.

मैंने प्रधानमंत्री जी का एक भाषण सुना, उन्होंने गौर देकर कहा कि किसी भी स्पोर्ट्सपर्सन की प्रतिभा को शाइनिंग करने के लिए कोच की बहुत बड़ी भूमिका होती है. कोच एक तरीके से द्रोणाचार्य हैं. उनको भी बहुत प्रोत्साहन दिया गया है. The government has taken steps to ensure that our sport persons should get opportunity of the highest degree of coaching and the government is sending them abroad आल्सो.

 मेरा आप सबसे यही अनुरोध है, आप स्पोर्ट्सपर्सन है आपको देश के जज्बे का पता है, आप जब कोई मेडल जीतते हैं तो आपके दिल में एक ही बात रहती है विश्व स्तर पर, भारतीयता और भारत. You must become messengers and foot soldiers to tell everyone we will keep our Bharat above everything else.

हम किसी भी परिस्थिति में हमारे देश का नाम नीचे नहीं होने देंगे. We will we proud Indians, we will take pride in our historical achievements.

अंतिम बात यह कहूंगा नारी शक्ति का जो यहां मैंने प्रदर्शन देखा उसका क्लाइमैक्स भी हो रहा है. यह किसको दी जाएगी, मशाल, रेखा आर्य जी को. चारों तरफ महिलाओं का नज़ारा है. बड़ा सूथिंग मोमेंट है, एपोकल डेवलपमेंट है. कभी कल्पना नहीं की की महिला फाइटर पायलट होगी. यह सब आप कुछ करेंगे।

Ma'am we all look forward to be in your Uttarakhand about which the chief Minister has made very whole Some reflection with high expectations और जो बेंचमार्क गोवा ने किया है, ऐसा बेंचमार्क P20 में भारत ने कर दिखाया. दुनिया के सब नेताओं ने कहा की जो देश P20 ऑर्गेनाइज्ड करेगा वह भारत के स्तर पर नहीं आ पाएगा.

मेरी आप सबको बहुत शुभकामनाएं. Its a defining moment for Goa, it is a proud moment for Goa, it is an accomplishment for the bureaucracy of Goa, it is a feather in the cap of the Chief Minister and his team for having organized it so well .

Once again congratulations to all the winners, congratulations to all the participants. Your great gain is that you participated. Thank you so much!

जय भारत!

*****