Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान जंजीरा एवं बजरंगबली की दिव्य शक्तिशाली महिमा


पाठकों श्री हनुमान चालीसा भगवान बजरंगबली की पूजा का सबसे बड़ा तरीका है परंतु इसके अतिरिक्त भगवान हनुमान की अराधना करने के लिए लेकिन एक ऐसा भी  मंत्र  है जो कि डर एवं भय को मात्र एक ही माला के जाप से छूमंतर कर देता है ।  हनुमान जंजीरा नामक यह मंत्र सरल तथा अत्यंत चमत्कारी है।




साधक द्वारा इस मंत्र की नित्य एक माला जप करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है।




इसके लिए साधक सर्वप्रथम हनुमान मंदिर में जाकर अगरबत्ती जलाएँ एवं जाप पूरा होने के पश्चात इक्कीसवें दिन  उसी मंदिर में बजरंगबली को एक नारियल एवं लाल रंग की एक ध्वजा चढ़ाएँ। जपकाल के दौरान होने वाले अलौकिक चमत्कारों का अनुभव होने से कभी घबराना नहीं चाहिए।




इस  मंत्र के सिद्ध होने पर साधक इस मंत्र द्वारा स्वयं की एवं किसी अन्य की भी भूत-प्रेत, डाकिनी-शाकिनी, नजर आदि से रक्षा करने में समर्थ हो जाता है।




॥ श्री हनुमान जंजीरा ॥




ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,


हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,


अंजनी‍ का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ


नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान


हुँकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटा


डग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला


आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे


ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट पिंड


की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुँवर हड़मान करें।




॥  श्री हनुमान जंजीरा संपूर्णम  ॥


भगवान बजरंगबली की जय हो ।

॥ जय सियाराम ॥