Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Ticker

6/recent/ticker-posts

दशहरा की छुट्टियों

 *सलाह🖋️*


_जयंत बाबू एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं....._


_और अपनी पत्नी के साथ कोलकाता में एक रिहायशी इलाके में एक छोटे से फ्लैट में रहते हैं...._


_उन्होंने दशहरा की छुट्टियों में पत्नी के साथ शिमला /मनाली जाने की योजना बनाई...._


_बाहर जाने से पहले जयंत बाबू ने सोचा कि अगर उनकी गैरमौजूदगी में कोई चोर घुस गया तो वो घर की सारी अलमारी और पेटी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देंगे  और और उसमें कोई नकदी नहीं मिलेगा.....खामख्वाह सामान बर्बाद हो जाएगा...._


_और यह सोच कर उन्होंने घर को बर्बाद होने से बचाने के लिए 1000 रुपये टेबल पर रख दिए....._


_और एक संवाद के साथ जिसमें लिखा था:----_


*_हे अजनबी,मेरे घर में प्रवेश करने के लिए आपने कड़ी मेहनत की इसके लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार कर लेना....._*


*_लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है की हम शुरू से मध्यम वर्गीय परिवार हैं और हमारा परिवार पेंशन के थोड़े से पैसे से चलता है। इसलिए हमारे पास कोई अतिरिक्त नकदी,जेवरात वगैरह नहीं है......._*


*_मुझे सच में बहुत शर्म आ रही है कि आपकी मेहनत और आपका कीमती समय बर्बाद हो रहा है......_*


*_इसलिए मैंने आपकी पैरों की धूल के सम्मान में यह थोड़े से पैसे मेज पर छोड़ दिए हैं....._*


*_कृपया इसे स्वीकार करें.....और मुझे कृतार्थ करें_*


*_और हाँ....मैं आपको आपके बिजनेस को बढ़ाने के कुछ तरीके बता रहा हूं....._*


*_आप कोशिश कर सकते हैं....._*


*_सफलता मिलेगी....._*


*_मेरे फ्लैट के सामने आठवीं मंजिल पर एक बहुत ही प्रभावशाली मंत्री रहता है....._*


*_एक बहुत ही नामी प्रॉपर्टी डीलर सातवें माले में रहता है....._*


*_सहकारी बैंक के अध्यक्ष ,छठे तल पर रहते हैं....._*


*_पांचवी मंजिल पर प्रमुख उद्योगपति....._*


*_चौथी मंजिल पर नामी महाराज जी हैं....._*


*_व तीसरी मंजिल पर एक भ्रष्ट राजनीतिक नेता हैं...._*


*_उनका घर गहनों और नकदी से भरा हुआ रहता है...._*


*_मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं की आपकी व्यावसायिक सफलता उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाएगी और उनमें से कोई भी पुलिस को रिपोर्ट नहीं करेगा......_*



_यात्रा के बाद जब जयंत बाबू और उनकी पत्नी वापस लौटे तो उन्हें टेबल पर एक बैग रखा मिला......_


_बैग में 10 लाख रुपए नकद और एक पत्र रखा देखकर वह हैरान रह गये....._



*_पत्र पर लिखा था:----_*

*_आपके निर्देश और शिक्षा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर...._*

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


*_मुझे इस बात का अफ़सोस है कि मैं पहले क्यों आपके करीब नहीं आ पाया......_*


*_आपके निर्देशानुसार मैंने मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया....._*


*_मैंने इस छोटी सी राशि को धन्यवाद के रूप में छोड़ दिया है....._*


*_भविष्य में भी मैं आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन की कामना करता हूँ....._*


                                 *_भवदीय_*

                                   *_चोर_*

😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊