Sahitya Samhita

Sahitya Samhita Journal ISSN 2454-2695

Ticker

6/recent/ticker-posts

आदित्यनाथ योगी ने करी विधायकों के साथ चर्चा, होगा अब हर सीट को जीतने का टारगेट


बाबा गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर मंडल के विधायकों के साथ बैठक करी ।


एमएलसी चुनावों को लेकर के मुख्यमंत्री ने विधायकों के साथ विचार विमर्श किया एवं साथ ही उन चुनावों में सीट जीतने हेतु राह दिखाई । 


उत्तर-प्रदेश, में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों को भारी बहुमतों से जीतकर अपना जनता में बहुमत जक बार फिर सिद्ध कर लिया है,



परंतु अब तैयारी करी जा रही है एमएलसी चुनावो की. इसके लिए  मैराथन मीटिंग्स का दौर जारी है, हम आपको यहाँ बता दें कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में प्रवास के दौरान गोरखपुर मंदिर के विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करी ।





हम आपको बता दें कि एमएलसी चुनावों को लेकर के टिकट पर पार्टी में घोर मंथन चल रहा है, एमएलसी चुनावों हेतु  36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होने हैं. तथा जिसके लिए 15 से 19 मार्च तक नामांकन चल रहे है और आज नामांकन का आखिरी दिन है।






इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विधान परिषद में चुनावो को लेकर अपने विधायकों के साथ मंथन किया. इसके अतिरिक्त प्रत्येक सीट पर अपनी विजय सुनिश्चित कर लेने के अभियान में जुट जाने को कहा



इसके लिए योगी आदित्यनाथ  ने गोरखनाथ मंदिर में गोरखपुर मंडल के सभी विधायकों के साथ में दो चरणों में बैठक करी ।


प्रथम बैठक में गोरखपुर तथा महराज गंज के विधायक एवं दूसरी बैठक में कुशीनगर देवरिया के विधायक शामिल हुए ।







उन्होंने विधायकों को अपने- अपने क्षेत्रों में अभी से जन-संपर्क करने को कहा इसके अतिरिक्त उन्हें प्रेरित किया कि वह ब्लाॅक स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ाए और एक - एक मतदाता से उनकी समस्याएं पूछे...




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि विधानसभा चुनावों की भाँति ही  भारतीय जनता पार्टी विधान परिषद चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.